देवरिया, जून 8 -- देवरिया, निज संवाददाता। गौरीबाजार पुलिस को शनिवार को बड़ी सफलता हाथ लगी। पुलिस के लिए सिरदर्द बने तीन बदमाशों को लूट व चोरी की तीन बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया। साथ ही लूट व चोरी की तीन घटनाओं का पर्दाफाश किया है। गिरोह में शामिल अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है। बदमाशों के पास से एक पिस्टल व कारतूस भी बरामद किए गए हैं। गोरखपुर जनपद के खोराबार थाना क्षेत्र के रायगंज निवासी शिव निषाद दो जून को शादी समारोह से बाइक से लौट रहे थे। बाइक सवार चोर बदमाशों ने गौरीबाजार थाना क्षेत्र के रौनक हाटेल के पास से असलहा लगाकर उनकी बाइक लूट ली थी। इस मामले में केस दर्ज कर जांच में जुटी गौरीबाजार पुलिस को मुखबिर ने सूचना दिया कि लूट की घटना को अंजाम देने वाले तीन बदमाश कालावन के पास मौजूद हैं। सूचना के बाद हरकत में आई ...