सीवान, जनवरी 29 -- पचरुखी, एक संवाददाता। सहायक सराय थाने की पुलिस बाइक और पिस्टल छोड़कर फरार तीन बदमाशों की तलाश में ताबड़तोड़ छापेमारी में जुटी है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि सोमवार की देर शाम पुलिस एक ही बाइक पर सवार तीन संदिग्धों की पीछा कर रही थी। इस बीच चांप कोल्ड स्टोरेज के समीप तीनों संदिग्ध बाइक से उतरकर पिस्टल फेंकते हुए पानी में कूदकर फरार हो गए। इसके बाद पुलिस बाइक और पिस्टल को जप्त करते हुए मामले की एफआईआर दर्ज कर तीनों बदमाशों की तलाश में जुटी है। पुलिस के मुताबिक तीनों फरार बदमाशों की पहचान कर ली गई है। हालांकि पुलिस अबतक किसी की गिरफ्तारी नही कर पाई है। थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार के नेतृत्व में फरार बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए संभावित दर्जनों ठिकानों पर छापेमारी कर चुकी है। लेकिन, तीनों में किसी की गिरफ्तारी तो दूर अबतक पुलि...