बहराइच, मई 8 -- फखरपुर, संवाददाता। बैंक से ऋण लेकर समय सीमा के भीतर ऋण चुकता न करने वाले बकायादारों के खिलाफ बैंक ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। गुरुवार को उप जिलाधिकारी के निर्देश पर नायब तहसीलदार की मौजूदगी में बकायादारों की जमीन कुर्क की गई। नायब तहसीलदार सचिन कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि आर्यावर्त बैंक शाखा फखरपुर से टेंडवा अल्पी मिश्र निवासी ज्ञानवती का 633411 रुपया, इसी गांव के वैभव लक्ष्मी नरायण 361248 रुपया बकाया है। अरई कला निवासी दिलीप कुमार 324331 बकाया है। इन सभी ने समय सीमा के अंदर ऋण जमा नहीं किया है। उप जिलाधिकारी आलोक प्रसाद के आदेश पर ज्ञानवती, वैभव लक्ष्मी नारायण व दिलीप कुमार की जमीन कुर्क की गई है। उन्होंने बताया कि कुर्की के बाद बकायादारों को 14 दिन का समय दिया गया है। इस अवधि में रुपए न जमा करने पर नीलामी की जाएगी। ...