गोरखपुर, अप्रैल 30 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता बीते 12 अप्रैल से गोरखपुर में चल रहे यार्ड रिमॉडलिंग के क्रम में मंगलवार को सुबह 9.30 बजे से ब्लॉक की वजह से 3 बजे तक पूरे जंक्शन पर सन्नाटा पसरा रहा। साढ़े पांच संपर्कक्रांति एक्सप्रेस के लिए जैसे ही लाइन क्लीयर हुई, यात्रियों का हुजूम उमड़ पड़ा। प्लेटफार्म नंबर एक पर सिर्फ यात्री ही नजर आ रहे थे। भीड़ देख जीआरपी और आरपीएफ ने मोर्चा संभाला। रि शिड्यूल होने की वजह से संपर्क क्रांति, सप्तक्रांति, बाघ और वैशाली एक्सप्रेस दो घंटे की देरी से गोरखपुर पहुंचीं। ट्रेन के आते ही जनरल कोच में यात्री चढ़ने के लिए टूट पड़े। जनरल कोच के पहले से ही भरे होने की वजह से यात्री चढ़ ही नहीं पा रहे थे। जैसे-तैसे कुछ ही यात्री सवार हो सके। सोमवार की तरह मंगलवार को भी शाम 5.30 बजे तक ब्लॉक लिया गया था। इस दौरान सु...