हाथरस, जनवरी 12 -- हसायन। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की महिला दो माह पहलेससुराल से हाथरस दवा लेने के बहाना बनाकर तीन बच्चों को घर पर अकेला छोड़कर प्रेमी के साथ फुर्र हो गई। पत्नी के हाथरस शहर से दवा लेकर घर बापिस नही पहुंचने पर पत्नी के बापिस नही आने पर पत्नी की तलाश की।मगर पत्नी के बारे में कुछ भी अता पता नही चला।तो पीडित ने कोतवाली पहुंचकर पत्नी के गायब हो जाने की लिखित तहरीर देते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।घटना के दो माह के बाद भी पुलिस गायब प्रेमी के साथ गई महिला के खोजबीन तक नही कर पाई। पीडित व्यक्ति ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि दो माह ग्यारह दिन पहले मेरी पत्नी तीन नवंबर को हाथरस दवा लेने के लिए गए थी लेकिन वापस नहीं लौटी। जिसकी मैंने चार नवंबर को लिखित तहरीर देते हुए कोतवाली में शिकायत की थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...