रुडकी, जून 23 -- पथरी थाने के ऐथल बुजुर्ग गांव निवासी तौफीक पुत्र नसीर अपनी पत्नी गुलफशा, बेटी अमरोजिया (7), इशान (5) व उमर (02) के साथ काफी दिनों से सुल्तानपुर कस्बे में रह रहा था। इसी 24 जनवरी को वह तीनों बच्चों को साथ लेकर कुछ सामान खरीदने कस्बे के बाजार में गया था। तभी से तौफीक बच्चों समेत लापता हैं। पत्नी गुलफशा ने उसकी गुमशुदगी लक्सर कोतवाली में दर्ज कराई थी, लेकिन पूरी छानबीन के बावजूद पुलिस उनका सुराग नहीं लगा पाई है। कोतवाल राजीव रौथाण ने बताया कि तौफीक की गुमशुदगी को अपहरण के मुकदमे में तरमीम कर दिया गया है। चौकी प्रभारी सुल्तानपुर को इसकी जांच सौंप गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...