मुजफ्फरपुर, जनवरी 20 -- बंदरा, एक संवाददाता। पियर थाना क्षेत्र के बंगाही निवासी कृष्णमोहन की पत्नी ममता और उसके तीन बच्चों के नदी में शव मिलने की गुत्थी पांच दिन बाद भी नहीं सुलझी है। लोग खुलासे के इंतजार में हैं। मृतक के घर में मातम पसरा है। वहीं मंगलवार को विधायक कोमल सिंह बंगाही गांव जाकर मृतक के परिजनों से मुलाकात की। मृतका ममता कुमारी के पति कृष्णमोहन से घटना की जानकारी ली। शोकाकुल परिवार को सांत्वना देकर न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया। विधायक ने वरीय पदाधिकारी को फोन कर मामले की निष्पक्ष जांच एवं दोषियों के विरुद्ध सख्त एवं त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा। विधायक ने कहा कि यह बहुत ही जघन्य घटना है। इसकी जितनी भी निंदा की जाए, कम है। एक साथ चार-चार लोगों की नृशंस हत्या में संलिप्त लोगों को किसी भी कीमत पर बख्सा नहीं जाएगा। वे वरी...