आगरा, जनवरी 15 -- जनपद में पिछले कुछ दिनों से कुत्तों के हिंसक होने की घटनाएं सामने आ रही हैं। आए दिन कुत्ता लोगों को हमला कर घायल कर रहे हैं। गुरुवार को ही जिला अस्पताल में तीन बच्चों समेत नौ लोगों को कुत्तों के हमलों से घायल होने पर जिला अस्पताल लाया गया। यहां चिकित्सकों ने सभी को उपचार दिया है। घटनाओं के बाद से संबंधित ग्रामीण क्षेत्रों के लोग दहशत में हैं। थाना सोरों क्षेत्र के गांव गंगागढ़ में गुरुवार की सुबह करीब पांच बजे खेलते समय आवारा कुत्ते ने सात वर्षीय अभिकर्स पुत्र अवधपाल पर हमला कर दिया। जिससे वह घायल हो गया। जानकारी मिलते ही परिजन पहुंच गए और उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर आए। सोरों क्षेत्र के ही गांव हसनपुर में 6 वर्षीय गुलशन पुत्र बिनामी को भी गुरुवार की सुबह करीब 11 बजे घर के बाहर खेलते समय कुत्ते ने काट लिया। उसे भी...