बांदा, अगस्त 9 -- बांदा। संवाददाता नरैनी के रिसौरा गांव से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। शुक्रवार रात को शराब पीकर आए पति से विवाद के बाद महिला अपने तीनों बच्चों को लेकर घर से निकल गई। एक चादर की मदद से बच्चों को शरीर से बांधा और बांदा ब्रांच नहर में छलांग लगा दी। करीब 10 घंटे बाद रक्षाबंधन वाले दिन घटनास्थल से 50 मीटर दूर चारों के शव बरामद हुए। पुलिस ने पति को हिरासत में लिया है। एएसपी शिवराज ने बताया कि रिसौरा गांव निवासी अखिलेश आरख रात को शराब पीकर आया था। इसको लेकर उसका 30 वर्षीय पत्नी रीना से विवाद हुआ था। रात करीब एक बजे वह सो गया। सुबह जब उठा तो पत्नी, नौ वर्षीय बेटा हिमांशु, पांच वर्षीय बेटी अंशी और तीन वर्षीय बेटा प्रिंस घर में नहीं थे। खोजते हुए वह ग्रामीणों के साथ ब्रांच नहर के पास पहुंचा तो पटरी पर कंगन, कपड़ा व बच्चे क...