इटावा, मई 3 -- यूपी के इटावा से प्रेम-प्रसंग का मामला सामने आया है। यहां ऑटो चालक की पत्नी अपने तीन बच्चों को लेकर बहनोई के बड़े भाई के साथ चली गई। घटना की जानकारी जब पति को हुई तो उसने थाने पर शिकायत की। पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई न करने पर पीड़ित पति एसपी ग्रामीण के पास पत्नी और बच्चों की फोटो लेकर पहुंचा और वापसी की गुहार लगाई। एसपी ग्रामीण ने थाना पुलिस को जल्द से जल्द महिला और बच्चों को बरामद करने के निर्देश दिए हैं। बढ़पुरा थाना क्षेत्र के रहने वाले ऑटो चालक ने बताया 22 अप्रैल को जब वह घर पहुंचा तो उसे पता चला कि दोपहर दो बजे पत्नी तीनों बच्चों को लेकर अपने बहनोई के बड़े भाई के साथ चली गई है। पत्नी और अपने तीनों बच्चों को खोजने की कोशिश की, लेकिन नाकाम रहा जिसके बाद उसने थाने में इस मामले को दर्ज करवाया। पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की...