देवरिया, जुलाई 3 -- रुद्रपुर(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम तीन बच्चों को बचाने में खुद युवक गोर्रा नदी में डूब गया। गोरखपुर का रहने वाला युवक रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के सोनबरसा गांव में मामा के घर रहकर वह रुद्रपुर नगर के एक विद्यालय में पढ़ाई करता था। स्थानीय गोताखोरों द्वारा काफी छानबीन के बाद भी देर शाम तक युवक का कुछ पता नहीं चल सका। गोरखपुर जनपद के गगहा थाना क्षेत्र के छपरा पूरे गांव के रहने वाले पूर्णमासी यादव का बड़ा बेटा अभय यादव (19) सोनबरसा गांव में अपने मामा दिनेश यादव के घर रहकर रुद्रपुर में एक कॉलेज में पढ़ता था। इसी सत्र में उसने हाईस्कूल का परीक्षा भी पास किया था। बुधवार को दोपहर में अभय के मामा के लड़के और उसके साथी गांव के निकट गोर्रा नदी में रहा रहे थे। जबकि कुछ ही दूरी पर अभय भी नहा रहा था। इसी बीच नदी में खेलते-खेलते तीन बच्चे...