अमरोहा, अक्टूबर 4 -- ढवारसी, संवाददाता। मौके पर जांच के बाद पुलिस अधिकारियों का मानना है कि पहले भूरी ने सुसाइड किया व उसके बाद विजय फांसी पर झूला। परिजन भी यही मान रहे हैं। फिलहाल, इस मामले में किसी के खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई नहीं हुई है। थानाध्यक्ष कुमरेश त्यागी ने बताया कि बारीकी से मौके का निरीक्षण करने के बाद लग रहा है कि पहले भूरी ने सुसाइड किया होगा। ज्यादा ऊंचाई पर हाथ न जाने से वह कमरे की दीवार पर कपड़े टांगने के लिए बनी खूंटी से दुपट्टा बांधकर लटक गई। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। अनुमान लगाया जा रहा है कि कुछ देर बाद पति विजय भीतर गया होगा। उसने देखा कि भूरी ने सुसाइड किया है तो विजय ने कमरे का दरवाजा भीतर से बंद किया और खुद भी छत के कुंडे में कपड़े का फंदा डालकर फांसी लगा ली। परिजन भी ऐसा ही मान रहे हैं। फोरेंसिक एक्सपर्ट भी कय...