मुजफ्फरपुर, सितम्बर 23 -- मुजफ्फरपुर, प्रसं.। अहियापुर के एक मोहल्ला से तीन बच्चों को साथ में लेकर महिला लापता है। अनहोनी की आशंका के मद्देनजर उसके पति ने अहियापुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। उसने पुलिस को बताया है वह मजदूरी करता है। बीते 19 सितंबर को वह काम पर चला गया। वापस आया तो घर के लोगों ने बताया कि उसकी पत्नी तीनों बच्चों को लेकर मायके चली गई है। पत्नी का हालचाल जानने के लिए उसने साली के नंबर पर कॉल किया। तब साली से पता चला कि पत्नी को मायके आई ही नहीं। पति ने पुलिस को बताया है कि इन दिनों उसकी पत्नी एक नंबर पर किसी अन्य व्यक्ति से बात करती थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...