दरभंगा, जून 12 -- बहेड़ी। नाबालिग लड़की के अपहरण के मामले में स्थानीय थाने में दर्ज प्राथमिकी के एक नामजद अभियुक्त कमलपुरघाट गांव के रंजन दास को पुलिस ने बुधवार की रात उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। उसे गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। बता दें कि इसी थाना क्षेत्र के एक गांव के एक व्यक्ति ने अपनी नाबालिग लड़की का अपहरण करने व अनुसूचित जाति उत्पीड़न का आरोप लगाकर रंजन दास सहित अन्य आरोपितों पर प्राथमिकी दर्ज करवाई थी। पुलिस अन्य आरोपितों को गिरफ्तार कर पूर्व में ही जेल भेज चुकी है। रंजन फरार चल रहा था। यह जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष सूरज कुमार गुप्ता ने बताया कि रंजन को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...