बाराबंकी, दिसम्बर 1 -- बाराबंकी। सड़क हादसे में पिता की मौत के बाद बेसहारा हुए तीन बच्चों की शिक्षा की जिम्मेदारी उप जिलाधिकारी हैदरगढ़ ने ली। कहा भले ही कहीं स्थानांतरण हो जाए लेकिन बच्चों की पढ़ाई में रुकावट नहीं आने दूंगा। गत 24 नवंबर की शाम यादव होटल के पास एनएच 731 पर सड़क हादसे में रमेश (35) पुत्र मुनेश्वर निवासी ग्राम सरैया डीह मजरे दहिला की मौत हो गई थी। इस घटना में रमेश अपने परिवार में अपनी माता रामरती (70), अपनी पत्नी वंदना (34) अपनी एक पुत्री जीवी (14), दो पुत्र आयुष (12) व अनिकेत (8) को अपने पीछे छोड़कर चले गए थे। बच्चे स्थानीय विद्यालय दहिला में अध्यनरत हैं। रमेश की मौत के बाद पूरा परिवार आर्थिक संकट की दौर से गुजरने लगा। बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित होने लगी। इस संबंध में जब थाना प्रभारी लोनी कटरा अभय मौर्य को पता चला तो उन्होंने अ...