मेरठ, अगस्त 7 -- कस्बा सिवालखास में तीन बच्चों की निर्मल हत्या को लेकर पुलिस बेकफुट पर नजर आ रही है। उनका कहना है पुलिस हत्याकांड के खुलासे को लेकर तमाम दावे कर रही है, लेकिन तीन दिन बीतने के बाद भी पुलिस की कार्यवाही संदेह के घेरे में है। पुलिस पहले बच्चों की मौत डूबने फिर हत्या अब फिर से डूबने से होना मानकर चल रही है। कस्बा सिवालखास में सोमवार सुबह मानवी नौ वर्ष, ऋतिक आठ वर्ष और सिब्बू आठ वर्ष के शव अमन गार्डन कॉलोनी फेस तीन में एकत्र बारिश के पानी में पड़े मिले थे। पुलिस इस घटना को पहले हादसा मानकर चल रही थी, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मानवी की मौत गले की हड्डी टूटने से होना सामने आया था। घटना से आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने मेरठ-बागपत मार्ग पर जाम लगाकर चौकी का घेराव किया था। पुलिस ने हत्या में मुकदमा तरमीम किया था। इस हत्याकां...