बांका, मई 31 -- अमरपुर (बांका), निज संवाददाता। अमरपुर थाना क्षेत्र के गंगापुर गढैल गांव में शुक्रवार को तीन बच्चों की मौत से पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। गांव के लोगों ने बताया कि वह सभी अपने-अपने काम में व्यस्त थे। कुछ लोग गांव से बाहर भी थे। अचानक गांव में हल्ला हुआ कि तालाब में बच्चे डूब रहे हैं। गांव के युवक दौड़ कर तालाब के किनारे पहुंचे। वहां उन्होंने देखा कि कुछ बच्चे तालाब के किनारे शोर मचा रहे हैं कि इसमें तीन बच्चे डूब गए हैं। युवकों ने तुरंत तालाब में छलांग लगा दी तथा उन्हें ढूंढने लगे। थोड़ी देर बाद युवकों ने तीन बच्चों को अचेतावस्था में तालाब से निकाल कर उन्हें इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इधर जिसने भी घटना को सुना वह उसी अवस्था में अस्पताल पहुंच गया। पुलिस ने तीनों बच्चो...