मेरठ, अगस्त 12 -- कस्बा सिवालखास में तीन मासूम बच्चों की संदिग्ध हालात में हुई मौत के मामले में पुलिस की छह से ज्यादा टीमें जांच में लगी हैं। देररात पुलिस ने पांच लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। कई लोगों के डीएनए टेस्ट के फॉर्म भरवाकर फिंगर प्रिंट लिए। अब इनके डीएनए सैंपल लिए जाएंगे और फोरेंसिक लैब में अंगुलियों के निशान का मिलान कराया जाएगा। सिवालखास में 9 साल की मानवी, 8 साल के सिब्बू और 8 साल के ऋतिक के शव एक सप्ताह पूर्व अमन गार्डन कॉलोनी में खाली प्लॉट में भरे पानी में मिले थे। पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया था। प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना किया था। पुलिस टीमें घटना के खुलासे में जुटी हैं। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने घटना का संज्ञान लेकर राज्य के मुख्य सचिव और पुलिस महानिद...