मेरठ, अगस्त 10 -- मेरठ/जानी। सिवालखास में छह दिन पूर्व घर से संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हुए तीन बच्चों के शव घर के पास कट रही अमन गार्डन कॉलोनी में पानी से भरे गहरे गड्ढे में मिले थे। बिल्डर के खिलाफ लापरवाही व गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस ने आरोपी बिल्डर को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से शुक्रवार देर शाम जमानत मिल गई। उधर, पुलिस ने नये सिरे से जांच तेज कर दी है। रविवार को कस्बा सिवालखास में नौ वर्षीय मानवी पुत्री जितेंद्र, आठ वर्षीय ऋतिक पुत्र हिम्मत व आठ वर्ष के सिब्बू पुत्र मोनू बाल्मिकी संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गए थे। सोमवार सुबह तीनों बच्चों के शव पास ही में एक निर्माणाधीन अमन गार्डन कालोनी फेस तीन में पानी से भरे गहरे गड्ढे में मिले थे। मुख्यमंत्री के निर्देश पर घटना का निरीक्षण करने आए एडीज...