मेरठ, अगस्त 5 -- मेरठ के सिवालखास कस्बे में तीन बच्चों की संदिग्ध हालात में मौत की घटना पर मुख्यमंत्री ने संज्ञान लिया है। तीनों बच्चों की घर के पास पानी से भरे प्लॉट में डूबने से मौत हो गई थी। परिजनों ने हत्या का आरोप लगा हंगामा किया था। मुख्यमंत्री के आदेश पर एडीजी, डीआईजी और एसएसपी समेत कई अधिकारी मंगलवार को घटनास्थल पर पहुंचे। यहां फोरेंसिक टीम से जांच कराई और पीड़ित परिवार से बात की। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास काम करने वाले कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की है। एसपी देहात और सीओ सरधना थाने में ही कैंप किए हैं। करीब डेढ़ घंटे तक सभी अधिकारी मौके पर रहे। सिवालखास निवासी 9 साल की मानवी पुत्री जितेंद्र, उसका चचेरा भाई 8 साल का सिब्बू पुत्र मोनू और 8 साल का ऋतिक पुत्र हिम्मत रविवार सुबह करीब 10 बजे घर के पास से लापता हो गए थे। परिजनो...