सहारनपुर, दिसम्बर 6 -- यूपी के सहारनपुर में एक युवती तीन बच्चों की मां से दिल लगा बैठी। उसके साथ रहने के लिए एक शहर से दूसरे शहर तक जा पहुंची। युवती का दावा है कि उसका महिला के साथ समलैंगिक रिश्ता है। दोनों पहले कई बार मिल चुकी हैं और साथ में समय भी बिता चुकी है। युवती जिस महिला से प्यार करती है वह तीन बच्चों की मां है। युवती उसी के साथ रहना चाहती थी, इसके लिए उसके घर में जबरिया घुस गई। मामला थाने पहुंच गया तो पुलिस ने किसी तरह समझा बुझाकर उन्हें परिजनों के सुपुर्द कर दिया। केमिस्ट का काम करने वाली शाहजहांपुर की युवती ने खाताखेड़ी में रह रही तीन बच्चों की मां के घर पहुंचकर उसी के साथ रहने की जिद की, तो महिला के परिजनों के होश फाख्ता हो गए। मामला थाना मंडी पहुंच गया, जहां युवती ने बताया कि उन दोनों के बीच करीब पांच वर्ष से रिश्ता है। वह ऑन...