बिजनौर, फरवरी 27 -- लगभग 25 दिन पहले बाजार से सामान खरीदने गई तीन बच्चों की लापता मां का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है। महिला का पति सऊदी अरब में काम करता है। पत्नी के लापता होने की सूचना पर पति घर वापस आया और अपनी पत्नी की तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। गुरुवार को उसके पति ने थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई है। गांव मुस्तफ़ापुर तैयब सराय निवासी नसीम अहमद पुत्र खुर्शीद अहमद ने तहरीर में बताया कि वह सऊदी अरब में काम करता है। घर पर उसकी पत्नी नरगिस (32 वर्ष) तीन बच्चों संग रहती है। तीन फरवरी को उसके बच्चों का फ़ोन आया कि मम्मी बाजार से सामान लेने गई थीं, लेकिन वापस नहीं आईं। इस पर वह छह फरवरी को वापस घर आया और पत्नी की तलाश में जुट गया। काफी प्रयासों के बाद भी उसकी पत्नी का कुछ पता नहीं चला, जिसके बाद नसीम ने पत्नी की गुमशुदगी दर्ज कराई। उधर ...