कोडरमा, जून 27 -- चंदवारा निज प्रतिनिधि। तिलैया डैम ओपी (थाना जयनगर) अन्तर्गत हरली-बिरसोडीह की महिला के अपने प्रेमी संग उत्तर प्रदेश भाग जाने का मामला प्रकाश में आया है। महिला तीन बच्चों की मां बतायी जाती है। इस मामले में महिला के पति ने उत्तर प्रदेश में साहाबाद थाना में 25 जून को आवेदन दिया है। इसमें उन्होंने उत्तर प्रदेश के साहाबाद थाना निवासी एक युवक पर बहलाकर भगाने का आरोप लगाया है। उन्होंने अपनी पत्नी की खोजने की गुहार लगायी है। यह मामला 21 जून को बताया जाता है। इस मामले को लेकर गुरुवार को भी परिजन व कुछ ग्रामीणों द्वारा तिलैया डैम ओपी शिकायत दर्ज करने के लिए पहुंचे, मगर पुलिस द्वारा एक थाना में मामला दर्ज होने की बात कहकर मामले को टाल दिया गया, इस पर परिजनों से आक्रोश भी जताया। जानकारी के अनुसार, आरोपी युवक के किसी दोस्त का ससुराल ह...