देवरिया, नवम्बर 29 -- तरकुलवा(देवरिया),हिन्दुस्तान टीम। घर में मिलते समय प्रेमी- प्रेमिका को परिजनों ने रंगे हाथ पकड़ लिया। जिसके बाद तरकुलवां थाने में चली घंटो पंचायत में तीन बच्चों की मां प्रेमी के साथ जाने के लिए जिद पर अड़ी रही। अंत में उसके परिजनों ने उसे प्रेमी के साथ जाने की सहमति जता दी, जिसके बाद वे अपने तीन बच्चों को लेकर प्रेमी के घर बरहज चली गई। तरकुलवां थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली तीन बच्चों की मां का बरहज थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले युवक से काफी दिनों से प्रेम- प्रसंग चल रहा था। महिला का पति पिछले दो सालों से विदेश में था, जिसका फायदा उठाकर वे अपने प्रेमी को बुलाकर अक्सर मिलती- जुलती थी। गुरूवार की देर रात को महिला का प्रेमी उससे मिलने बरहज से उसके घर आया था, जहां दोनों को महिला के परिजनों ने रंगे हाथों पकड...