मुरादाबाद, फरवरी 9 -- क्षेत्र के गांव से पांच बच्चों का पिता गांव में तीन बच्चों की मां को लेकर फरार हो गया। पति द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराने पर रविवार को विवाहिता व भागाने वाला दोनों थाने पहुंचे। छजलैट थाना क्षेत्र के गांव निवासी विवाहिता की शादी पन्द्रह वर्ष पूर्व हुई थी,महिला को तीन बच्चे भी थे। लेकिन चार फरवरी को अचानक विवाहिता गायब हो गई। विवाहिता के पति ने छजलैट थाने में तहरीर देकर गांव के ही एक पांच बच्चों के पिता सलमान पर पत्नी को बहला फुसला कर ले जाने की बात कही। पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों की तलाश शुरू की लेकिन कही पता नही लग पाया। पुलिस ने आरोपी के परिजनों को थाने में बैठाया, उसके बाद रविवार को दोनों थाने पहुंचे। पुलिस के पूछने पर विवाहिता ने पति के साथ जाने से साफ इंकार करते हुए प्रेमी के साथ जाने की बात कही, जिस पर पुलिस ने विव...