संतकबीरनगर, जनवरी 28 -- धनघटा, हिन्दुस्तान संवाद। धनघटा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक महिला ने गांव के ही एक युवक पर घर में घुसकर जबरन छेड़खानी करने का आरोप लगाया है। थाने पर प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। थाने पर दिए प्रार्थना पत्र में महिला ने लिखा है कि गांव का ही एक व्यक्ति 10 दिन से उसके घर में घुसकर छेड़खानी करने का प्रयास कर रहा है। जब मना किया तो वह मारपीट करने पर आमदा हो गया। जब उसने शोर मचाना शुरू किया तो रात के अंधेरे का फायदा उठाते हुए युवक फरार हो गया। किसी तरह से अपनी जान बचाई और थाने पर प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष रामकृष्ण मिश्रा ने बताया कि तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है। मामला सत्य पाए जाने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिं...