जमुई, जून 27 -- जमुई । नगर संवाददाता जमुई में एक सप्ताह के अंदर फिर एक महिला की भतीजे के साथ दूसरी शादी कर लेने का मामला प्रकाश में आया है। इस बार महिला तीन बच्चों की मां है। महिला ने शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर सुरक्षा की गुहार भी लगाई है। मामला सदर प्रखंड के भाटचक गांव की है। गौरतलब है कि सात दिन पहले भी सदर प्रखंड क्षेत्र में एक बच्ची की मां ने भतीजे के साथ शादी कर ली थी जिसका चर्चा अभी शांत भी नहीं हुआ कि फिर तीन बच्चों की मां ने भतीजे संग दूसरी शादी कर तीनों बच्चों को लेकर फरार हो गई। जानकारी के अनुसार गिद्धौर प्रखंड क्षेत्र के मोहाली गढ़ निवासी प्रहलाद साह की पुत्री की शादी लगभग 7 साल पहले सदर प्रखंड के भाटचक निवासी सावन कुमार उर्फ कमांडो से हुआ था। जिससे 3 बेटा भी है। लेकिन पिछले 3 सालों से अपने गोतिया में ही भतीजा दीपक क...