कन्नौज, सितम्बर 19 -- यूपी में कन्नौज के छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र स्थित कांशीराम कॉलोनी में शादीशुदा और तीन बच्चों की मां के लिए प्रेमी ने हाईवोल्टेज ड्रामा खड़ा कर दिया है। सिरफिरे प्रेमी ने प्रेमिका के बच्चे को तमंचे की नोक पर बंधक बना लिया है। युवक प्रेमिका को बुलाने की जिद पर अड़ा हुआ है और खुद को मारने की धमकी दे रहा है। सूचना मिलते ही सीओ, कोतवाल और पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गए हैं। युवक ने तमंचा अपनी कनपटी पर लगा रखा है। प्रेमी का कहना है कि उसने प्रेमिका से शादी कर ली है। वह उसके साथ ही रहना चाहता है। उसके बगल में बैठा बच्चा डर से सहमा हुआ दिखाई दे रहा है। पुलिसवाले कमरे में प्रवेश करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं। बच्चे और परिजन घर के बाहर रो-बिलख रहे हैं, जिन्हें महिला पुलिसकर्मी संभालने की कोशिश में जुटी हैं। तीन बच्चों की मा...