गोपालगंज, अगस्त 24 -- थावे। एक संवाददाता थावे थाना क्षेत्र के मीरअलीपुर गांव में पारिवारिक विवाद से आहत तीन बच्चों की मां ने नहर में कूदकर जान दे दी। शनिवार की देर रात हुई इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। महिला की पहचान मीरअलीपुर निवासी सिराज आलम की 30 वर्षीय पत्नी रानी खातून के रूप में हुई है। बताया जाता है कि सिराज आलम चार दिन पहले ही विदेश से घर लौटे थे। शनिवार की शाम पत्नी ने परिवार को खाना खिलाया और सभी लोग सो गए। इसी बीच रात लगभग एक से दो बजे के बीच पत्नी घर का दरवाजा खोलकर बाहर निकल गई और कबिलासपुर पुल पर पहुंची। वहां उसने अपना बुर्का, सैंडिल और दवा की पर्ची किनारे रख दी तथा नहर में छलांग लगा दी। इधर, घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष वरुण कुमार झा के नेतृत्व में एनडीआरएफ की टीम रविवार सुबह 9 बजे से शव की तलाश में जुटी। दिनभर कबिल...