उन्नाव, नवम्बर 17 -- सफीपुर। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी तीन बच्चों की मां कस्बे के ही एक व्यवसाई के साथ फुर्र हो गई। पति ने पुलिस में तहरीर दी है। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 13 नवंबर को 32 वर्षीय पत्नी बैंक में काम होने की बात कह कर सफीपुर कस्बा जाने को निकली थी। देर शाम तक जब वह वापस नहीं लौटी तो खोजबीन की गई। जानकारी हुई कि सफीपुर कस्बा स्थित एक बैंक के समीप ही रेडीमेड का व्यवसाय करने वाला कस्बे का ही दुनियाना मोहल्ला निवासी रामकिशोर रावत पुत्र गुरुदयाल उसे बहला फुसलाकर भगा ले गया है। पत्नी अपने साथ घर से 62 हजार की नगदी व करीब छह लाख के जेवरात भी ले गई है। इंस्पेक्टर एसएन त्रिपाठी ने बताया कि तहरीर केस दर्ज के महिला की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...