भभुआ, जुलाई 8 -- अनुसंधानकर्ता ने न्यायालय में प्रेमिका का दर्ज कराया बयान महिला के पति ने चैनपुर थाने में दिया है आवेदन, कार्रवाई (पेज तीन) चैनपुर, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के एक गांव की तीन बच्चों की मां को उसका प्रेमी भगा ले गया। इस मामले में उसके पति ने चैनपुर थाने में आवेदन दिया है। आवेदन मिलने के बाद हरकत में आई पुलिस को अनुसंधान के दौरान पता चला कि प्रेमी-प्रेमिका लुधियाना में रह रहे हैं। पुलिस ने दबिश बनाया तो दोनों रविवार को चैनपुर थाना पहुंच आए। अनुसंधानकर्ता नेहा कुमारी ने सोमवार को बताया कि महिला का बयान दर्ज कराने के लिए न्यायालय लेकर जा रही हूं। उसके बयान के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बताया गया है कि उक्त महिला पिछले पखवारा अपने पति के साथ रिश्तेदार के घर शादी समारोह में भाग लेने गई थी। वहीं से उसका प्रेमी उस...