मुरादाबाद, अप्रैल 22 -- मुरादाबाद। तीन बच्चों की मां एक कथावाचक के साथ फरार हो गई। पति का आरोप है कि कथावाचक उसे बहलफुसला कर भगा ले गया है। मूंढापांडे थाना क्षेत्र की घटना में करीब 11 माह बाद पति ने कथवाचक पर केस दर्ज कराया है। मूंढापांडे थाना क्षेत्र के गांव डिलरा रायपुर निवासी ग्रामीण ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीते साल मई 2024 में उनके गांव में कथा का आयोजन हुआ था। यहां रामपुर के टांडा थाना क्षेत्र के रूपापुर गांव निवासी कथावाचक राकेश कुमार शर्मा कथा करने आया था। ग्रामीण के अनुसार उसकी पत्नी भी उस कथा में शामिल होने जाती थी। वहां पूजा-पाठ के दौरान ही पत्नी का कथावाचक से संपर्क हो गया। ग्रामीण का आरोप है कि कथा के दस दिन बाद ही कथावाचक राकेश कुमार शर्मा उसकी पत्नी को बहलाफुसला कर भगा ले गया। ग्रामीण ने पुलिस को बताया कि उसके तीन बच...