कटिहार, मार्च 17 -- कदवा,एक संवाददाता कदवा थाना क्षेत्र के एक गांव में तीन बच्चों के पिता ने तीन बच्चों की मां के साथ फरार हो गया। घटना की सूचना पहले स्थानीय सरपंच को दिया गया है। बताया जाता है कि होली के दिन तीन बच्चों की पिता पर होली का ऐसा खुमार छाया की अपनी ही गांव के समीप की एक अन्य गांव की रहने वाली तीन बच्चे की मां को घर में बंद कर सिंदूर डालकर वीडियो बनाकर अपने घर आ गया। इसकी सूचना संबधित आरोपी के पत्नी को उस समय मिली जब उसने अपने पति के मोबाइल में एक वायरल वीडियो को देखा। वीडियो को देखने के बाद हो पत्नी हंगामा करने लगी। पत्नी का बढ़ते विरोध के बाद पति अपनी प्रेमिका तीन बच्चे की मां को लेकर फरार हो गया है। घटना से लोग आश्चर्यचकित और हतप्रभ हैं। घटना से महिला के सास ससुर काफी आक्रोशित है । वहीं आरोपी के पत्नी का भी रो रो कर भरी बुर...