कौशाम्बी, अगस्त 28 -- कसेंदा, हिन्दुस्तान संवाद पिपरी थाना इलाके के एक गांव में तीन बच्चों का पिता गर्भवती पत्नी को छोड़कर युवती के साथ फरार हो गया। काफी खोजबीन के दौरान सुराग लगने पर महिला ने थाने जाकर घटना की तहरीर दी। तहरीर मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। लोधौर चौकी अंतर्गत एक गांव की महिला ने बताया कि पांच साल पहले उसकी शादी हुई है। उसके तीन मासूम बच्चे हैं। इस समय वह सात माह के गर्भ से है। महिला के अनुसार शनिवार को उसका पति संदिग्ध दशा में लापता हो गया। काफी खोजबीन के दौरान सुराग लगा कि वह गांव की ही एक युवती के साथ फरार हो गया है। पीड़ित महिला ने थाने जाकर घटना की तहरीर दी है। महिला का आरोप है कि जब वह थाने शिकायत करने गई थी। इसी दौरान उसके ससुरालीजनों ने उसके कई लाख रुपये के जेवरात गायब कर दिए। विरोध करने पर वह लोग मा...