एटा, अप्रैल 23 -- कोतवाली नगर के एक मोहल्ला निवासी पति ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि शादी वर्ष 2014 में गांव कुमरौल थाना अमृतपुर जिला फर्रुखाबाद की महिला के साथ हुई थी। दोनों से तीन बच्चें है। बताया कि बुआ के घर पर रहता है। दिल्ली में काम करते है और समय-समय पर बच्चों से मिलने आते रहते है। आरोप है कि शिवम शर्मा निवासी भगीपुर शिकोहाबाद रोड पिता के सहयोग से तीन मार्च को पत्नी को बहला-फुसलाकर साथ ले गया। महिला तीन बच्चों को छोड़ गई और घर से जेवरात और रूपये भी ले गई है। काफी तलाश व खोजबीन करने के बाद कोई पता नहीं चला। मामले में तहरीर दी गई। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज की। मामले में एसएसपी से शिकायत की। जिसके बाद मामले में रिपोर्ट दर्ज हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...