धनबाद, अप्रैल 20 -- झरिया कोइरीबांध स्थित एक घर से तीन बच्चे की मां को एक युवक के साथ आपत्तिजनक स्थिति में उनके पति नहीं धर दबोचा। पति ने झरिया थाना सूचना देकर पत्नी सहित युवक को झरिया थाना के हवाले कर दिया। वहीं, सुबह होते ही युवक को छुड़ाने के लिए काफी संख्या में लोग थाना पहुंचे। वही इस घटना के बाद से झरिया में कई तरह की चर्चाएं होने लगीं। वहीं, थाना पूछते ही पत्नी ने पति को देख लेने की धमकी दी। वहीं, आसपास के लोगों ने बताया कि जब पति नहीं रहता है तो आयुष नामक युवक का घर में आना-जाना लगा रहता है। शनिवार को पति शादी समारोह में बाहर गया था। तभी मौका देख आयुष घर मे घुस गया। घटना की सूचना जैसे ही पति को मिली झरिया पहुच कर दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में रंगे हाथ पकड़ लिया। देर रात को ही मोहल्ला में काफी हो हंगामा होने लगा।

हिंदी हिन्दुस्तान ...