फरीदाबाद, सितम्बर 17 -- पलवल, संवाददाता। गांव सराय में छह अगस्त को एक गड्ढे में डूबने से तीन बच्चियों की मौत मामले में मुंडकटी थाना की पुलिस ने ईंट भट्ठा मालिक समेत चार लोगों के खिलाफ लापरवाही व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने यह मुकदमा मानवाधिकार आयोग के आदेश दर्ज किया है। पुलिस जांच में जुटी है। साथ ही आरोपियों की तलाश कर रही है। गौरतलब है कि छह अगस्त को गांव सराय की रहने वाली तीन बच्चियां अलफिया, अनासिका और सोफिया शाम के समय बकरियां चराने के लिए गई थीं। जंगल में एक ईंट भट्टा के नजदीक तीनों बकरियां चरा रही थी। वहां एक बड़ा सा पानी भरा गड्ढ़ा खुदा था। तीनों उसके पास खेल रही थी। बताया जा रहा है कि खेलते समय तीनों बच्ची उस गड्ढ़े में गिर गई। चूंकि गड्ढ़ा करीब तीन-चार फुट गहरा था। ऐसे में उसमें भरे पानी में तीनों डूब गई। यह दे...