शामली, अगस्त 5 -- शामली जनपद में जाम और सड़क दुर्घटनाओं की समस्या से निजात दिलाने के लिए तीन फ्लाईओवर के निर्माण को आखिरकार वित्तीय समिति की हरी झंडी मिल गई है। यह फ्लाईओवर पानीपत-खटीमा हाइवे पर शामली तहसील के पास, दो बलवा के पास बनाए जायेंगे। करीब डेढ़ साल से फ्लाईओवर के निर्माण का इंतजार किया जा रहा था। इनका निर्माण करीब 188 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा। सड़क सुरक्षा के तहत करीब डेढ़ साल पहले जिला प्रशासन ने शामली तहसील के पास बाइपास रिंग रोड पर पानीपत खटीमा हाइवे पर फ्लाईओवर निर्माण की पहल की थी। इसके अलावा बलवा में भी फ्लाईओवर के निर्माण के लिए डीएम ने नेशनल हाइवे ऑथरिटी के अधिकारियों को निर्देश दिए थे। डीएम के आदेश पर राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के पीडी ने मौका मुआयना किया था। उन्होंने बलवा चौराहे पर रिंग रोड पर तीन नेशनल हाइवे...