शामली, मई 14 -- सबकुछ योजना के तहत हुआ तो शामली के अंदर हाइवे पर यातायात सुरक्षित होगा। नेशनल हाइवे पर तीन फ्लाईओवर के निर्माण का प्रस्ताव राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने बजट के लिए वित्तीय समिति को भेज दिया है। इन तीनों फ्लाईओवर पर लगभग 120 करोड़ रुपये की लागत आएगी। इनके बन जाने से हाइवे पर होने वाले सड़क हादसों पर अंकुश लग सकेगा। शामली जनपद से पांच नेशनल हाइवे होकर गुजर रहे है। इनमें से तीन नेशनल हाइवे पानीपत खटीमा, सहारनपुर दिल्ली एवं मेरठ करनाल बहुत पहले बनकर तैयार हो चुके है। जबकि दिल्ली देहरादून एक्सप्रेस हाइवे का निर्माण भी पूरा होने वाला है। इसके अलावा शामली अंबाला नेशनल हाइवे पर भी तेजी से निर्माण चल रहा है। इन सभी हाइवे को शामली में बने 32 किलोमीटर लंबे रिंग रोड से जोड़ा जा रहा है। सड़क सुरक्षा के तहत शामली रिंग रोड बाइपास पर बन...