शामली, जून 27 -- शुक्रवार को कलक्ट्रेट सभागार में एडीएम ने सड़क सुरक्षा समिति की बैठक लेते हुए कांवड मार्ग को दुरूस्त करने के निर्देश दिये है। उन्होने सडक दुर्घटनाओं को रोकने के लिए स्पीड ब्रेकर व संकेतक लगाने के निर्देश दिये है। इसके साथ ही बनत में तहसील और बलवा में बनाए जाने वाले तीन फ्लाईओवर के निर्माण की स्वीकृति आदि को लेकर निर्देश दिए है। एडीएम ने सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए ब्लैक स्पॉट चिन्हित करने को कहा। कहा कि उन स्थानों पर विशेष रूप से सुधारात्मक कार्यवाही करे। साथ ही सडकों पर हो रहे अतिक्रमण पर भी कार्यवाही करे। पीडब्लयूडी विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बधेव, गोहरनी, टपराना जंक्शन पर हाई मास्क लाईट लगा दी गई है। बनत बाईपास, बलवा बाइपास परघ् प्रस्तावित फ्लाईओवर का आईएसी कमेटी द्वारा टेक्निकल स्वीकृत प्रदान की गई है। बताया ग...