मुजफ्फर नगर, अगस्त 12 -- भोपा रोड स्थित तीन इकाइयों द्वारा प्रदूषण फैलाने पर इकाइयों की जांच में सीपीसीबी और यूपीसीबी ने रिपोर्ट के आधार पर सीलिंग की कार्रवाई के आदेश दिए हैं, लेकिन इससे पहले तीनों इकाइयों के बिजली कनेक्शन काटे जाएंगे। विद्युत कनेक्शन काटने के लिए प्रदूषण बोर्ड ने विद्युत विभाग को पत्र जारी किया है। मुजफ्फरनगर में बढ़ते प्रदूषण को लेकर कमीशन ने तीन औद्योगिक इकाइयों को सील करने के आदेश जारी होने के साथ उनके बिजली कनेक्शन काटने के आदेश हुए थे। इनमे भोपा रोड स्थित फिटकरी निर्माता कंपनी बजरंग एलम, उच्च स्तरीय सोडियम बनाने वाली आरएस उद्योग और मित्तल वेसल के नाम शामिल है। आदेश जारी होने के बाद अभी विद्युत विभाग ने इनके बिजली कनेक्शन नहीं काटे है, जिस कारण इन पर अभी सीलिंग की कार्रवाई नहीं हो पाई है। प्रदूषण विभाग के इंजीनियरों ...