बरेली, दिसम्बर 23 -- बरेली। हाईकोर्ट के आदेश और स्टैंडिंग काउंसिल के मत के बाद तीन कर्मियों में से एक को ही डीडीओ ने तीसरी बार टाइपिंग टेस्ट का अवसर दिया है। शेष दो कर्मियों ने सेवा समाप्ति के बाद नए पद पर ज्वाइन नहीं किया था। कार्मिक-कर्मी का रिश्ता खत्म होने के चलते उन्हें टेस्ट का फिर से अवसर नहीं दिया जा रहा है। मृतक आश्रित कोटे से क्लर्क के पद पर भर्ती चार कर्मी दो वर्ष से अधिक की सर्विस के बाद भी टाइपिंग टेस्ट में फेल हो गए थे। इस कारण सितंबर में डीडीओ दिनेश यादव ने अक्षय कुमार, नगमा बेगम , पिंकी गंगवार और सुनीती को कनिष्ठ सहायक के पद से मुक्त कर दिया। चारों को चतुर्थ श्रेणी में पत्रवाहक के पद पर नियुक्त किया गया। 15 दिन के अंदर इन्हें नए पद पर जॉइन करने का निर्देश दिया गया अन्यथा नियमावली के अनुसार इनकी सेवा समाप्त समझने की चेतावनी...