बरेली, फरवरी 26 -- तीन फुट जमीन को लेकर भाइयों में हुई मारपीट में चार लोग घायल हो गए। गंगापुर के सूरजपाल, श्याम सिंह, क्रेशन पाल, बीरमपाल सगे भाई हैं। सूरज पाल ने बताया कि गांव के पास कुछ जमीन थी जिसमें सभी भाइयों का हिस्सा है। भाइयों में सहमति से बंटवारा हो गया लेकिन अकेले श्याम सिंह नहीं मान रहा था। 12 फुट जमीन में सभी भाइयों को 3-3 फीट जमीन आई। एक भाई इसे अकेले लेना चाह रहा था। मंगलवार सुबह रिश्तेदार बुलाये गए लेकिन श्याम सिंह राजी नहीं हुआ। गाली-गलौज करने लगा। विवाद बढ़ गया और मारपीट शुरू हो गई। दोनों तरफ से पथराव शुरू हो गया जिसमें श्याम सिंह, उसका बेटा सूरज पाल, बेटी चार लोगों को चोटें आईं। इसके बाद रिश्तेदारों ने समझौता करा दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...