बाराबंकी, जुलाई 15 -- निन्दूरा। कुर्सी उपकेंद्र से जुड़े ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार बिजली कटौती से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। रविवार रात से तीन फीडरों भद्रास, रीवा सिवा और विश्व बैंक में फाल्ट होने से लगभग 180 गांवों में रातभर बिजली गुल रही। हालांकि नौ घंटे बाद बिजली आपूर्ति बहाल की गई। इस दौरान करीब डेढ़ लाख आबादी प्रभावित रही। ग्रामीणों ने बताया कि बीते 24 घंटे में केवल 12 घंटे ही बिजली मिल पाई है, जिससे लोग रात-दिन बेहाल हैं। स्थिति यह है कि रविवार शाम ढलते ही बिजली गुल हो गई, और पूरी रात अंधेरे में बीती। सोमवार सुबह कुछ देर के लिए लाइन चालू की गई, लेकिन दोबारा कटौती शुरू हो गई। ग्रामीणों का आरोप है कि कुर्सी उपकेंद्र के जेई विकास शुक्ला और एसडीओ उपभोक्ताओं के फोन कॉल्स तक उठाना जरूरी नहीं समझते। इससे लोगों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है।...