फिरोजाबाद, जून 25 -- फिरोजाबाद। 132 केवी लाइन टूंडला से फिरोजाबाद पर बुधवार को क्रॉस आर्म बदले जाने को लेकर लगातार नौ घंटे तक आपूर्ति पूरी तरह बंद रहेगी। इसके चलते ग्रामीण अंचल के तीन फीडर प्रभावित रहेंगे। यूपीएसआईडीसी विद्युत उपकेंद्र के अवर अभियंता ने बताया कि कार्य पूरा होते ही बिजली आपूर्ति सुचारू कर दी जाएगी। अवर अभियंता कयामुद्दीन खां ने बताया है कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर 132 केवी लाइन फिरोजाबाद से टूंडला के बीच स्थित टावर संख्या 41 पर क्रॉस आर्म बदले जाएंगे इसके लिए सुबह नौ बजे से शाम छह बजे तक शटडाउन लिया जाएगा। उन्होंने बताया है कि शटडाउन के चलते रैपुरा विद्युत उपकेंद्र से पोषित चनौरा एवं कपावली फीडर तथा यूपीएसआईडीसी विद्युत उपकेंद्र से पोषित नैपई पीटीडब्लू फीडर बिजली सप्लाई पूरी तरह बंद रहेगी। उन्होंने बताया है कि कार्य पू...