बरेली, नवम्बर 15 -- आगरा से नकली दवाएं खरीदने के मामले में औषधि विभाग ने कार्रवाई शुरू कर दी है। तीन फार्मा एजेंसियों का लाइसेंस सस्पेंड किया गया है, जबकि एक के खिलाफ कोर्ट में परिवाद दाखिल किया गया है। बरेली में बड़ी मात्रा में आगरा से दवाएं आती हैं और यहां से मरीजों तक पहुंचती हैं। बीते दिनों नकली दवाओं के बाजार में बिक्री होने के मामले आए थे। जांच में फर्म ने रिपोर्ट भेजी है, जिसमें एलिग्रा 120 एमजी की दवा को नकली बताया गया है। औषधि विभाग ने नकली दवा खरीद मामले में तीन फार्मा एजेंसियों का लाइसेंस सस्पेंड किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...