मुरादाबाद, अप्रैल 29 -- मुरादाबाद। राज्यकर विभाग की विशेष अनुसंधान शाखा (एसआईबी) की ओर से मंगलवार को मुरादाबाद स्थित तीन फर्मों पर छापेमारी की गई। इस दौरान फर्मों में फर्जी तरीके से आईटीसी क्लेम करने आदि अनियमितताएं सामने आईं। तीनों फर्मों की तरफ से कुल एक करोड़ दस लाख रुपये विभाग में जमा कराए गए। एसआईबी के एडिशनल कमिश्नर आरए सेठ ने बताया कि एडिशनल कमिश्नर ग्रेड वन आरएस द्विवेदी के निर्देश पर जांच की कार्रवाई की गई। मोहल्ला पीरजादा स्थित फर्म पर जांच से पता चला कि इसके द्वारा जिस फर्म से खरीद दर्शाई गई थी वह अब अस्तित्व में नहीं है यह फर्म ड्राई फ्रूट्स के कारोबार को पंजीकृत थी, जबकि, इस फर्म से कॉपर, पीतल की सिल्ली व कॉपर, पीतल के चक्के एवं ब्रास स्क्रैप की खरीद दर्शाकर आईटीसी लिया जा रहा था। खरीद बिक्री के सापेक्ष स्टॉक कम पाया गया। फर्...