कन्नौज, मई 4 -- छिबरामऊ, संवाददाता। तहसील सभागार में आयोजित किए गए जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस में विभिन्न विभागों से जुड़ी कुल 153 शिकायतें दर्ज की गई। जिसमें से सुनवाई करते हुए 13 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। इस दौरान तीन फरियादियों की विरासत दर्ज करने की शिकायत का भी निस्तारण करते हुए उनकी तत्काल विरासत दर्ज कराई गई। ग्राम पंचायत आरिफपुर के नगला सहोरा निवासी लाखन सिंह, जांगीरपुर के कालीचरन और सकरावा की सविता पत्नी सुमित कुमार ने डीएम से शिकायत करते हुए कहा कि उनकी विरासत दर्ज नहीं हो पा रही है। डीएम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए तीनों फरियादियों की शिकायत का निस्तारण कर तत्काल विरासत दर्ज कराने की कार्रवाई कराई। इसी तरह बहादुरपुर मझिगवां के रामेंंद्र सिंह ने खतौनी में नाम संशोधन हेतु, नगला महुआ के गौतम व शिवा तथा भोला...