शाहजहांपुर, जनवरी 31 -- शाहजहांपुर। बसंतकालीन गन्ना बुवाई का समय आ रहा है। किसान नवीन गन्ना किस्मों का आच्छादन करें तथा अनुपयुक्त एवं रोगग्रस्त गन्ना किस्मों की बोवाई न करें। उक्त बात गन्ना शोध परिषद के निदेशक वीके शुक्ल ने कही। शुक्ल ने कहा कि इस वर्ष बसंतकालीन गन्ना बुवाई में नवीन गन्ना किस्म की बुकिंग 3 फरवरी को प्रातः 10 बजे से गन्ना विभाग की वेबसाइट पर होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...