फतेहपुर, अक्टूबर 27 -- फतेहपुर। रविवार का दिन जिले के लिए चार दर्दनाक घटनाओं की काली सुबह लेकर आया। कुछ ही घंटों के अंतराल में तीन लोगों ने फांसी लगाकर और एक नवविवाहिता ने जहर खाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। हर घर से उठी चीखें गांवों में सन्नाटा छोड़ गईं। कहीं पति-पत्नी के विवाद ने जिंदगी छीन ली, तो कहीं नवविवाहिता की मौत ने सवाल खड़े कर दिए। चारों मामलों में हालात अलग हैं, लेकिन नतीजा एक टूटी उम्मीदें और बिखरे परिवार। पुलिस ने सभी घटनाओं की जांच शुरु कर दी है, वहीं परिजन अपने-अपने आरोपों और आंसुओं में डूबे हैं। जोनिहा। बिंदकी कोतवाली के जोनिहा चौकी अंतर्गत टिकरी मनौटी गांव में शनिवार देर रात 23 वर्षीय जूली पत्नी लवकुश कुटार ने ससुराल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। शादी को अभी एक साल ही हुआ था। घटना के वक्त घर में उसकी मां मौजूद थी। सू...